‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा , 17 जनवरी। सर्किट हाउस भाटापारा के पास गांजा के साथ उत्तरप्रदेश के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस के अनुसार मुखबिर सूचना पर थाना भाटापारा शहर की संयुक्त पुलिस टीम ने सर्किट हाउस भाटापारा में घेराबंदी कर गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए एक आरोपी जगदीश वर्मा उत्तरप्रदेश को पकड़ा।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपी जगदीश वर्मा एवं उसके पास रखे गए 2 बैग एवं एक ट्रॉली सूटकेस का निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी से अलग-अलग पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 18.860 किलोग्राम मिला।
जिसे जब्त किया गया है।
उक्त गांजा का बाजार मूल्य 1,88,060 रु. है। साथ ही प्रकरण में आरोपी से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है।