‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जनवरी। गुरुवार की सुबह 8.30 बजे जनता मार्केट पद्मनाभपुर में प्रेस दुकान के पास 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ पुरुष का शव पुलिस को मिला है। पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा आसपास लोगों से पूछताछ करने के बाद भी
मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा है और उसके वारिसान की पतासाजी में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक का रंग सांवला है, दाढ़ी मूछ है, वहीं बड़े-बड़े बाल है। उसने शर्ट, जैकेट एवं मटमैले रंग का पेंट पहना हुआ था। बाये हाथ की कलाई में तांबे का चूड़ा एवं दाहिने हाथ की कलाई में रबड़ का ब्रेसलेट पहना हुआ था।