‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी। गुरुवार की दोपहर बोधघाट थाना क्षेत्र के कोर्ट तिराहा के पास एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक और एक बाईक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में जहाँ एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच घायल व शव को अस्पताल ले गई।
बताया गया कि गुरुवार की दोपहर को कोर्ट तिराहा के पास दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई। तत्काल बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए पास के महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे को भी गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं आसपास के सभी जगह पर मृतक की फ़ोटो भेजा गया है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके, फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।