‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी। गन्ना उत्पादक जिला कवर्धा में फसलों की कटाई के बाद ठूंठ को आग के जरिये नष्ट करने की होड़ में ठंड के मौसम में उठ रहे धुंए से पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा पलारी जलाने की बढ़ती समस्या से चिंतित हैं। कवर्धा में भी हर साल किसान कटाई के बाद गन्ने ठूंठ को आग के हवाले कर रहे हैं। ऐसे में सर्द मौसम में उठते धुंए से इलाके में सेहत संबंधी समस्याओं के खड़े होने का खतरा बन गया है। प्रशासन का ऐसे कदम पर रोक लगाने पर ध्यान नहीं है। ‘छत्तीसगढ़’ ने ऐसे ही पलारी जलाने की कुछ तस्वीरों को कैद किया है। (छत्तीसगढ़-प्रदीप मेश्राम)