धमतरी

जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक
15-Jan-2025 3:02 PM
जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक

ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर करें कार्रवाई-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 15 जनवरी।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में 14 जनवरी को जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली और जिले में दुर्घटनाओं से होने वाले जान, माल की हानि को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जाए और स्कूली बच्चों को लाने-ले-जाने वाले वाहनों की नियमित जांच की जाए। इसके साथ ही प्रदूषण जांच, कंडम वाहन, प्रेशर हार्न, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, वाहन चालन के दौरान मोबाइल का उपयोग, नशा कर वाहन चालन इत्यादि पर कार्यवाही तथा मुख्य मार्ग में अनाधिकृत खड़े वाहन एवं फिटनेस जांच  की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, हाट-बाजार, चौक चौराहा और बस स्टैंड इत्यादि में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने बैठक में कहा गया।

बैठक में शिक्षा विभाग को नाबालिग विद्यार्थियों के द्वारा दोपहिया वाहन में शाला आने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग को शहर के प्रमुख मार्गों में हल्के एवं भारी वाहनों के लिए गति सीमा बोर्ड लगाने, नगरनिगम को जिले के राष्ट्रीय, राजकीय और अन्य मार्ग में आवारा घूमने व बैठे रहने वाले मवेशियों की आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया। जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया कि विकासखण्ड स्तर पर माह में एक बार सडक़ सुरक्षा की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सडक़ दुर्घटना पीडि़तों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कहा गया। इसके अलावा परिवहन और यातायात विभाग को सिहावा चौक से नहर नाका चौक तक सडक़ किनारे स्थायी पार्किंग करने वाले वाहनों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news