धमतरी

एमपी की 1.24 लाख की शराब जब्त आरोपी युवक गिरफ्तार
15-Jan-2025 2:57 PM
एमपी की 1.24 लाख की शराब जब्त आरोपी युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 जनवरी।
आगामी नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय चुनाव है। इसके पहले धमतरी में दूसरे राज्य मध्यप्रदेश की शराब भी बड़ी मात्रा में पहुंच रही है। इसका खुलासा मंगलवार को आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए 25 पेटी शराब से हुई। यह शराब घोटगांव में एक युवक के घर से जब्त हुई, जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में अब तक स्पष्ट नहीं हुआ कि शराब अवैध बिक्री के लिए था या फिर चुनाव में खपाने डंप किए थे।

आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई 14 जनवरी की दोपहर 12 बजे की है। मुखबिरों से सूचना मिली की घोटगांव में शराब एक घर में बड़ी मात्रा में डंप है। नगरी आबकारी विभाग के प्रभारी उप-निरीक्षक अजय मारकंडेय की टीम घोटगांव पहुंची। संदेही सुरेश मरकाम के घर छापेमारी की। जांच में उसके घर की बड़ी मात्रा से 25 पेटी शराब बरामद किया। सभी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश का है। आरोपी सुरेश मरकाम (30) को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

नगरी के आबकारी उप-निरीक्षक अजय मारकंडेय ने बताया कि जब्त शराब में 770 नग देशी मदिरा तथा 570 नग अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शामिल हैं। इसमें देशी मदिरा सौसर डिसलेरी छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश तथा गोवा व्हिस्की शराब ग्रेड गैलेन वेंडर जिला धार मध्यप्रदेश में निर्मित है, जिसे केवल मध्यप्रदेश में बिक्री के लिए उत्पाद लिखा हुआ है। जब्त शराब की कीमत 1 लाख 24 हजार है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news