कोण्डागांव

नक्सली सरगना रैजू लोहार की मौत
14-Jan-2025 11:41 PM
नक्सली सरगना रैजू लोहार की मौत

कोण्डागांव, 14 जनवरी। कोण्डागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात नक्सली सरगना रैजू लोहार की मौत की पुष्टि हुई है। कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने 14 जनवरी को प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

‘छत्तीसगढ़’ से एक्सक्लूसिव चर्चा में उन्होंने बताया कि डीबीसी मेंबर रैजू लोहार, जो मर्दापाल क्षेत्र में नक्सली घटनाओं का नेतृत्व करता था, बीमारी के चलते मौत के मुंह में चला गया। 

पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने कहा कि नारायणपुर में आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली ने इंटीग्रेशन के दौरान यह खुलासा किया। रैजू लोहार काफी समय से बीमार था, और इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई।

सूत्रों के अनुसार, अब मर्दापाल क्षेत्र की जिम्मेदारी रामचंद या विनीता को सौंपी जा सकती है। हालांकि, रैजू की पत्नी भी संगठन में नेतृत्वकारी भूमिका में है, लेकिन उसकी स्थिति को लेकर पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

 गौरतलब है कि मर्दापाल क्षेत्र की अधिकांश नक्सली घटनाएं रैजू लोहार के नेतृत्व में ही अंजाम दी जाती थीं। उसकी मौत को नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इसे नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news