‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। 450 करोड़ के कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग घोटाले में सोमवार को विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें समीर विश्नोई, चंद्रप्रकाश, एसएस नाग समेत अन्य आरोपी पेश किए गए । वहीं रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, रजनीकांत तिवारी भिन्न भिन्न कारणों से पेश नहीं हुए। अब इस मामले की सुनवाई 25 मार्च को होगी। सभी को जेल भेज दिया गया ।
शराब घोटाला- सुनवाई 25 तक बढ़ी: शराब घोटाले के मामले में भी सुनवाई हुई। पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा कोर्ट में पेश हुए। इससे संबंधित केस ईडी और एसीबी दोनों में चल रहे हैं। अब इनकी सुनवाई 25 जनवरी और 1 फरवरी को होगी। कोर्ट में इस घोटाले सभी डिस्टलरियों को भी जांच के दायरे में लाकर पार्टी बनाने के आवेदन पर भी सुनवाई हुई। आज सुनवाई के दौरान टूटेजा के परिजन भी उनसे मिलने कोर्ट परिसर पहुंचे । वहीं अनवर ढेबर व अन्य ने आवेदन पेश किया था।