रायपुर
गुणवत्ता पूर्ण कार्य की पोल...
13-Jan-2025 5:41 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 जनवरी। लिली चौक पुरानी बस्ती में सडक़ किनारे किया गया पेवर ब्लॉक बिछाने का यह कार्य, निगम के गुणवत्ता पूर्ण कार्य के दावे, निर्देशों की पोल खोल रहा है। लाखों रूपए का ठेका लेकर ठेकेदार ने जगह जगह बिना पेवर ब्लॉक बिछाए रेत, गिट्टी, घरों के सामने छोड़ गया है। सरकारी निर्माण करने वाले ठेकेदारों को मोवा ओवर ब्रिज में की गई कार्रवाई का भी भय नहीं रह गया है। जहां डामरीकरण ने की गई चोरी के बाद दोबारा बनाना पड़ रहा है।भय इसलिए नहीं कि निगम ने कभी भी किसी ठेकेदार को दोबारा बनाने नहीं कहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे