रायपुर

बैज और अन्य दिग्गज कल दिल्ली जा रहे, नए कांग्रेस भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे
13-Jan-2025 5:38 PM
बैज और अन्य दिग्गज कल दिल्ली जा रहे, नए कांग्रेस भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे

रायपुर, 13 जनवरी। पीसीसी चीफ दीपक बैज कल, दो दिन के दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। बैज आज गृहग्राम से रायपुर लौट आए हैं। दिल्ली में वे राष्ट्रीय नेताओं से मिलकर पीसीसी और जिला ब्लाक में होने वाली नियुक्तियों पर मुहर लगवाने का प्रयास करेंगे। बैज गुरूवार देर शाम रायपुर लौटेंगे। प्रदेश के और भी वरिष्ठ नेता भी दिल्ली जाने की खबर है। जहां वे कोटला रोड में  एआईसीसी ये नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट