रायगढ़

केवाईसी करने दूसरे के घर पहुंचा तो डंडे से पीट किया लहुलूहान, एफआईआर
13-Jan-2025 4:38 PM
केवाईसी करने दूसरे के घर पहुंचा तो डंडे से पीट किया लहुलूहान, एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी।
जिले के केवाईसी करने दूसरे के घर जाना एक शख्स को उस वक्त महंगा पड़ गया जब एक युवक ने डंडे से पीट-पीटकर उसे लहुलूहान कर दिया। पीडि़त युवक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरपार निवासी महेत्तर गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका छोटा भाई घसिया राम गुप्ता केवाईसी करने का काम करता है। कल उसका छोटा भाई केवाईसी करने खडग़ांव गया हुआ था। इस बीच शाम करीब पौने 8 बजे उसकी मां ने उसे बताया कि घसियाराम लहुलूहान हालत में खाट में पड़ा हुआ है ठीक से बातचीत भी नही कर पा रहा था।

घरेलू दवाई खिलाने के बाद घसियाराम ने बताया कि जब वह केवाईसी करने खडग़ांव निवासी शांत कुमार राठिया के घर पहुंचा था, जिसके बाद शांत कुमार ने मेरे घर क्यों आये हो कहते हुए गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से उसके पैर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। किसी तरह कुछ लोगों ने घसियाराम को घर पहुंचाया है।

बहरहाल पीडि़त युवक के बड़े भाई की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 296,351(3),115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।


अन्य पोस्ट