बेतरतीब खड़ी वाहनों से हो रही परेशानी से मिलेगी मुक्ति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 जनवरी। बचेली नगर में कई वर्षों से बेतरतीब खड़ी मालवाहक व दस चक्का वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए टांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा। जिसके लिए राज्य शासन, जिला प्रशासन के द्वारा निकाय के बीटीओए ट्क पार्किग व अन्य सुविधाओं के साथ बनाया जायेगा, जिसमें वाहन चालकों हेतु शेड, केंटीन, शौचालय, तार फेंसिंग, बोरवेल, पुलिया एवं स्ट्रीट लाइट हेतु 90.00 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है। यह कार्य नगर पालिका के द्वारा किया जाएगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य की स्वीकृति जिला खनिज न्यास निधि से 90.00 लाख रूपये की हुई है जिसमे लगभग 500 वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए नगर पालिका द्वारा ई-टेंडर प्रकाशित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 21.12.2025 है नगर के समस्त नागरिकों की माँग को शासन द्वारा पूरा करते हुए स्वीकृति प्रदाय किया गया है।
विदित हो कि बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन बीटीओए की करीब सैकड़ो ट्को के माध्यम से एनएमडीसी की लौह अयस्क का परिवहन किया जाता है। इन वाहनो को नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ व स्कूल, अस्पताल क्षेत्र में जहॉ तहॉ रखा जा रहा है। जिससे आम जनता को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रशासन व सरकार से इस समस्या से निजाद दिलाने की मंाग की गई थी, जनता की मंाग केा देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने की स्वीकृति दी है। इसके बनने के बाद ट्रक मालिक, चालक सहित नगरवासियों को भी परेशानी नहीं होगी।