‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 12 जनवरी। हायर सेकंडरी स्कूल चंपारण की व्याख्याता प्रियंका शर्मा को उनके शोध कार्य ‘विनोद कुमार शुक्ल के काव्य में संवेदना एवम शिल्प के विविध पक्ष’विषय पर आईएसबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
प्रियंका शर्मा मंत्रालय के वित्त विभाग के सेक्शन ऑफिसर आशीष कुमार शर्मा की पत्नी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर फेकूराम शर्मा-विशाखा शर्मा, अश्वनी दीवान, भारती दीवान, अजय दीवान-कुशाली दीवान, मनोज मिश्रा-खुशबू मिश्रा व आशुतोष शर्मा-सुमन सहित ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।