‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 12वीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। यह वारदात रायपुर में आरोपी के दोस्त के घर पर हुई। छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने मानिकपुर चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
छात्रा ने साइकिल को एक दुकान में मरम्मत के लिए दिया था, इसी दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) ने उसे जबरदस्ती रायपुर ले जाकर दुष्कर्म किया। छात्रा को चार दिन तक आरोपी ने अपने कब्जे में रखा। मानिकपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर में है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां रवाना हुई और छात्रा को बरामद कर लिया।
आरोपी घनश्याम केवट जांजगीर जिले का निवासी है और रायपुर में एक निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है। वह अक्सर कोरबा स्कूल में सामान छोडऩे आता था, जहां उसकी पहचान छात्रा से हुई थी।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को छात्रा को रायपुर से सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।