रायपुर, 11 जनवरी। पति ने अपनी पत्नी को सीलबट्टे से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। और उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। और अब अस्पताल में भर्ती है।
मंदिर हसौद थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम कोटनी में बीती रात पति संतोष यादव और पत्नी दुर्गा यादव (34) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। और पति ने तैश में आकर पत्नी पर सीलबट्टे से हमला कर दिया। महिला बुरी तरह घायल हुई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पति ने कीटनाशक पी लिया। उसे गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर हसौद टीआई ने बताया कि आरोपी पति के ठीक होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। भोज राम बाई यादव (60) की रिपोर्ट पर धारा 103 का अपराध दर्ज किया गया है।