‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 जनवरी। भारत का पाँचवा धाम श्रीनाथद्वारा राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय बाल साहित्य सम्मेलन में सम्मानित किया गया।
भाटापारा के शिक्षक एवं बाल साहित्यकार कन्हैया साहू ‘अमित’ को रविन्द्र गुर्जर (अप्पू) स्मृति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह आयोजन 5 और 6 जनवरी को स्व. भगवती प्रसाद देवपुरा द्वारा साहित्य मंडल परिवार द्वारा किया गया।
इस साहित्यिक आयोजन में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों के प्रतिनिधि बाल साहित्यकारों को उनकी साहित्यिक अवदान हेतु सम्मानित किया गया। भगवती प्रसाद देवपुरा स्मृति साहित्य सम्मेलन 2025 में कन्हैया साहू ‘अमित’ को बाल साहित्य विभूषण की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से दो हजार एक सौ रूपये, शॉल, श्रीफल, मेवाड़ी टोपी, उत्तरी, श्रीनाथजी की प्रतिमा, प्रसाद एवं कंठहार प्रदान किया गया। सन् 1937 से स्थापित इस साहित्यिक संस्था द्वारा हिंदी भाषा संवर्धन, बाल साहित्य संरक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु सतत समर्पित है।
ज्ञात हो कि कन्हैया साहू अपने शिक्षकीय पेशे के साथ-साथ सतत बाल साहित्य का अध्ययन एवं सृजन कर रहे हैं। इनके द्वारा रचित बाल पहेलियाँ, बाल कविताएँ, बाल गीत और बाल कहानियाँ उल्लेखनीय हैं। छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी भाषा में सामानांतर अपनी छांदस भावाभिव्यक्ति करते हैं।