8 हजार लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का होगा वितरण
राजनांदगांव, 11 जनवरी। देश के प्रत्येक परिवार के सिर पर पक्की छत हो इस सोच को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। जिसके तहत कच्चे मकान में निवासरत परिवार जो आर्थिक परेशानी के कारण पक्का मकान नहीं बना सकते उन्हें आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के तहत पक्का मकान निर्माण करने राशि दी जा रही है। इसी प्रकार बेघर परिवार तथा लंबे समय से किराये के मकान में निवासरत परिवार के लिए आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस तथा मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत सर्व सुविधायुक्त मकान किफायती दर पर विधिवत आबंटित किया जा रहा है। राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में मोर जमीन मोर मकान के तहत 8265 स्वीकृत आवासों में 7580 आवास पूर्ण हो चुके है, शेष आवास विभिन्न स्तर में प्रगतिरत है। इसी प्रकार एएचपी के आवास 1930 के स्वीकृति के विरूद्ध अब तक लगभग 600 आवास विधिवत लाटरी के माध्यम से आबंटित किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवीन पहल करते विष्णु की पाती नाम से शुभकामना संदेश पत्र दिया है। उन्होंने लाभार्थियो को उनका नया घर खुशियो व समृद्धि से भरा होने की शुभकामनाएं दी है।
राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के तीनों घटकों के आवास प्राप्त लगभग 8 हजार लाभार्थी को विष्णु की पाती भेजा जा रहा है, जिसमें से 4 हजार पाती अब तक डाक के माध्यम से लाभार्थियों के घर पहुंच गया है।