‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। शहर के करकापाल में डॉक्टर की पत्नी की हत्या में पुलिस ने घर के ड्राइवर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के सामानों को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस के द्वारा जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तकनीक की जांच की, जहाँ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पत्रकारवार्ता को लेने से पहले बस्तर एसपी से लेकर आला अधिकारियों ने बीजापुर में पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा, उसके बाद पत्रवार्ता को शुरु की।
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि 1-2 जनवरी की दरम्यानी रात मृतिका अर्चना घोष पति डॉ. वासुदेव राय निवासी अनुकुल देव वार्ड, करकापाल की हत्या होने के साथ ही नगदी रकम लूटे जाने की सूचना थाना बोधघाट में 3 जनवरी को प्रार्थी डॉ. वासुदेव राय ने बताई। बताया कि पत्नी डॉ. अर्चना घोष का घर पर शव मिला है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन पर टीम तैयार किया गया। बस्तर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम द्वारा निरीक्षण कराने के साथ ही सीसीटीवी एवं तकनीकी साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी गई।
जांच के दौरान मृतिका के ड्रायवर रोहित कश्यप से पूछताछ करने पर 3 अन्य आरोपियों के साथ लूट की नीयत से षडय़ंत्र कर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि रोहित कश्यप द्वारा घटना से पूर्व मृतिका के घर 5 वर्षों से वाहन चालक का काम कर रहा था, जिसकी वजह से आरोपी को मृतिका के घर मे पैसे से लेकर आभूषणों के बारे में पूरी जानकारी थी। आरोपी द्वारा घर में घुसकर लूट करने की योजना बनाई गई।
एक जनवरी की रात्रि 3 साथियों द्वारा आरोपी ड्रायवर के बताये अनुसार घर में आये। इस दौरान घर में मृतिका का मोबाइल, पैसे एवं जेवरात की लूट करते समय महिला की हत्या कर दी।
सोमवार को चारों आरोपियों रोहित कश्यप कुरन्दी बड़ेपारा थाना नगरनार, जोसेफ कश्यप खडग़घाट थाना कोतवाली, नीलू बघेल डोगाघाट थाना कोतवाली, पप्पू बघेल निवासी डोगाघाट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 जोड़ी सोने की कनौटी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 7 जोड़ी बिछिया, 8 नग चांदी का पीन व टुकड़े, 1 नग चांदी का लॉकेट, 1 नग चांदी का सिंदूर दानी, 4 मोबाइल (मृतिका का मोबाइल सहित), 1 नग सीसीटीवी कैमरा, आरोपियों द्वारा घटना में 2 मोटर साइकिल जब्त किया।