कवर्धा

मवेशी को बचाने के चक्कर में दाल से भरा ट्रक पलटा, मवेशी की मौत
05-Jan-2025 3:35 PM
मवेशी को बचाने के चक्कर में दाल से भरा ट्रक पलटा, मवेशी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बोड़ला, 5 जनवरी। बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं10  बांधा टोला में एक गंभीर हादसा टलते-टलते बचा। शनिवार सुबह 8 बजे के करीब एक तेज रफ्तार दाल भरे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे चालक में परिचालक बाल बाल बचे, वही ट्रक के चपेट में आने पर एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची बोड़ला थाना पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी हुई हैं।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौगांव छतरपुर मध्य प्रदेश से मटर दाल लेकर उड़ीसा जा रही ट्रक क्रमांक यू पी 75 968 9 जबलपुर की ओर से आ रही थी इस दौरान बांधा टोला में शनि मंदिर के ठीक पहले हिंदू संगम जाने वाले रास्ते में मवेशी को बचाने के फेर में दाल से भरा ट्रक पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई थी।

बाल बाल बचे लोग

घटना सवेरे 8 बजे की है, उस दौरान लोग ठंडी बढऩे के कारण सडक़ के किनारे धूप का आनंद ले रहे थे। इस दौरान अचानक तेज गति से आ रहा ट्रक मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गया।  चालक गोवर्धन छतरपुर ने बताया कि अचानक मवेशी सडक़ की ओर भागने लगे और सडक़ की दूसरी ओर कुछ आदमी खड़े उन्हें बचाने के लिए एका एक ब्रेक लगाया जिससे गाड़ी पलट गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news