‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 जनवरी। नए साल के पहले दिन कबीरधाम जिले की चिल्फी पुलिस ने गांजे की खेप पकड़ी। पुलिस ने 34.320 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया।पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से राजस्थान गांजा की तस्करी के लिए दो लोग एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार में आ रहे हैं। इन तस्करों के पास भारी मात्रा में गांजा होने की सूचना थी, और ये गांजा ओडिशा से राजस्थान की ओर ले जा रहे थे।
सूचना पर थाना चिल्फी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन को रोका और उसकी गहन तलाशी शुरू की। पुलिस की सावधानी और तत्परता के चलते तस्करों की एक हाई-टेक साजिश का पर्दाफाश हुआ।
तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कार की पिछली सीट के नीचे एक अत्यंत सटीक और खास डिजाइन किया हुआ सीक्रेट चैंबर छिपा हुआ था। यह चैंबर इस प्रकार वेल्डिंग किया गया था कि सामान्य जांच में इसका पता लगाना संभव नहीं था। चैंबर को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि उसमें गांजा आसानी से छिपाया जा सके, और चैंबर का खुलासा करना बेहद कठिन था। फिर भी, चिल्फी पुलिस की मुस्तैदी और विशेषज्ञता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। कार के इस सीक्रेट चैंबर से 34.320 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 6,70,000 है। इसके साथ ही पुलिस ने दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक मारुति सुजुकी कार भी जब्त की, जिसकी कीमत 5,00,000 है।
श्रवण कुमार बिसनोई राजस्थान, रामचंद्र जाट दोनों निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी हुई है और उनसे जब्त सामग्री में 34.320 किलोग्राम गांजा (कीमत 6,70,000)एक मारुति सुजुकी कार (कीमत 5,00,000), दो एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत 20,000)कुल कीमत: 11,90,000 आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की है।