‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 14 दिसंंबर। सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अमेरा खदान में हथियारबंद गिरोह ने कट्टे की नोक पर बलपूर्वक 7 ट्रकों से डीजल चोरी की है। घटना के बाद से ट्रक चालक भयभीत हैं। शनिवार को ट्रक चालकों द्वारा लखनपुर थाने पहुंच मामले की शिकायत की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के एक ही कंपनी के सात ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीएच 3800, सीजी 10 बीएच 6100, सीजी 10 बीएच 6500, सीजी 15 डीआर 9500, सीजी 13 एएफ 1507, सीजी 31 ए 8130, सीजी 13 एफ 1522 वाहन 13 व 14 दिसंबर की दरमियानी रात अमेरा खदान कांटा घर और बूम बैरियर के पास खड़े थे।
20 से 22 की संख्या में हथियार बंद गिरोह के लोग ट्रक चालक से कट्टे की नोक पर बलपूर्वक 7 ट्रकों से रस्सा तिरपाल और डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से ट्रक चालकों में भय का माहौल है।
शनिवार की सुबह लगभग 12 बजे लखनपुर थाना पहुंच घटना की शिकायत लखनपुर थाना प्रभारी से की है। लिफ्टरों और ट्रक चालकों के द्वारा बताया गया कि विगत 9 माह से डीजल चोरी की घटना जारी है। जिससे ट्रक मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।