धमतरी

जोरातराई में बुजुर्गों का बना आयुष्मान वंदन कार्ड
14-Dec-2024 3:19 PM
जोरातराई में बुजुर्गों का बना आयुष्मान वंदन कार्ड

कुरुद, 14 दिसंबर। ग्राम पंचायत भवन जोरातराई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों का आयुष्मान वंदन कार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए जनपद सभापति परमेश्वरी महेंद्र साहू ने बुजुर्गों के दीर्घायु होने की कामना की।

इस शिविर में रामस्वरूप साहू, सेवकराम, तिहारू, मंथीर साहू, बुधारू पाल, महेतरू साहू, सावित्री तारक, रुक्मणी साहू, कुंजबाई, चंदा साहू, बेबी यदु, गौतम बाई, राम्हिन निर्मलकर, विराज बाई, सुमित्रा साहू, लता यादव, सुमित्रा साहू भिखारी राम, नाथूराम साहू, विष्णु तारक आदि 70 प्लस वाले लोगों का आयुष्मान वाई वंदन कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम में सुदामाराम साहू, ओमान साहू, लोकेश सोनवाणी, प्रिया साहू,  रामखिलावन यदु आदि शामिल थे।

इसी तरह जनपद सभापति परमेश्वरी साहू के प्रयास से प्राथमिक शाला जोरातराई अ में शौचालय मरम्मत, छत एवं, किचन मरम्मत के लिए 76 हजार की स्वीकृति प्राप्त हुई। 
उक्त कार्य का भूमिपूजन करते हुए सभापति ने कहा- मैंने हमेशा ही विकास को सर्वोपरि मानकर कार्य किया है। विकास छोटा हो या बड़ा ये मायने नहीं रखता। जन समुदाय को सहुलियत मिलनी चाहिए। इस अवसर पर जितेंद्र तारक, दामन पाल, राजेंद्र साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news