नगरी, 12 दिसंबर। पवन कुमार साहू प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय दुगली का 11 दिसंबर को हॉस्पिटल रायपुर में निधन हो गया है। ये 61 वर्ष के थे। यह उत्तम कुमार साहू के बड़े भैया व टिकेश्वरी साहू, ढालूराम साहू, राधिका साहू के पिताजी थे। उनके पैतृक ग्राम जीजांमगांव के शांति घाट में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में परिवार एवं ग्राम के प्रमुख लोग उपस्थित थे।