‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 दिसंबर। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। इंडोर स्टेडियम, आमातालाब धमतरी में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिले के चारों विकास खंडों के विजेता 155 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें सामूहिक लोक नृत्य के 40, सामुहिक लोकगीत के 34, व्यक्तिगत लोक नृत्य और लोकगीत के 11-11, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण और कविता के 4-4, विज्ञान मेला समूह के 13, हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद के 9-9 तथा रॉक बैंड के 10 प्रतिभागी शामिल हैं।
प्रभारी जिला खेल अधिकारी बी. एक्का ने जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी में सुबह 9 बजे उपस्थित होने कहा है। इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा, जिसके लिए प्रतिभागी स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
विकासखण्ड स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे। इसमें सांस्कृतिक के तहत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, लाईफ स्किल के तहत कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, थीमेटिक के तहत विज्ञान मेला, युवा कृति के तहत हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, फोटोग्राफी के तहत मोबाईल फोटोग्राफी (केवल जिला स्तर पर) और अन्य के तहत रॉक बैंड (केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) आदि विधा में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।