गरियाबंद

सराहनीय-उत्कृष्ट कार्य, पुलिस कर्मियों को कप ऑफ द मंथ चुना गया
11-Dec-2024 2:51 PM
 सराहनीय-उत्कृष्ट कार्य, पुलिस कर्मियों को कप ऑफ द मंथ चुना गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 11 दिसंबर। विगत माह के भांति इस माह भी ड्यूटी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया।

 नवंबर माह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सहायक उप निरीक्षक संजय तिवारी, महिला आरक्षक 41 पिंकी ध्रुव थाना फिंगेश्वर को 5 वर्ष की गुम हुए नाबालिग बालिका को कर्नाटक आंध्र प्रदेश बॉर्डर से सुरक्षित सकुशल बरामद कर उनकी मां को सुपुर्द करने में विशेष भूमिका रही  इसी क्रम में प्र. आर. 511 धनुष निषाद व आर.580 रिजवान कुरैशी की थाना छुरा के हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका रही, आरक्षक 730 तरुण यादव, आरक्षक 344 के द्वारा गुम हुए 33 नग मोबाइल एवं साइबर फ्रॉड हुए होल्ड अमाउंट को वापस करवाने में इनकी विशेष भूमिका रही।

इन सभी को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया, वहीं गरियाबंद पुलिस की यह पहल आगे भी जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news