दन्तेवाड़ा

डीएवी के खिलाड़ी कबड्डी में विजेता
10-Dec-2024 10:25 PM
डीएवी के खिलाड़ी कबड्डी में विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 10 दिसंबर। कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत परचेली डीएवी द्वारा दंतेवाड़ा जिले  का नाम रोशन किया गया है। सीएमसी नेशनल स्पोर्ट्स दिल्ली व स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत की ओर से दिल्ली के खेल गांव में आयोजित तीन दिवसीय अंडर 14 एवं अंडर 17 खेल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए बालक और बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस आयोजन में 28 राज्यों के 819 विद्यालयों के 20 हजार छात्रों ने भाग लिया था।

 इस संबंध में खेल शिक्षक साकेत यादव ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ डीएवी की ओर से परचेली की टीम प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही थी। सर्वप्रथम बालक टीम पहले ओडिशा, गुजरात,  महाराष्ट्र, हरियाणा को हराया फिर फाइनल में उनका सामना झारखण्ड के साथ हुआ। इस मुकाबले में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परचेली ने फाइनल में झारखंड को हराकर बालक टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया। इस अंडर 14 बालक टीम में जग्गू मिडियामी, रग्गू मंडावी, मोनू मरकाम, राकेश मरकाम, रितेश, रोशन मंडावी, राकेश मंडावी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

 इसी कड़ी में शिक्षिका महक नाग के साथ अंडर 17 बालिका टीम ने नेशनल गेम्स में तृतीय स्थान अर्जित किया। इस प्रकार बालिकाओं के टीम में संजना कवासी, कोमल नाग, जोगी पदम, साधना, रीता कश्यप, शीबा मौर्या ने भी सराहनीय खेल दिखाया। उपरोक्त दोनों विजेता टीम के कटेकल्याण आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्राचार्य पी. वेणुगोपाल राव, आशीष भारद्वाज, गिरधर यादव, एवं समस्त शिक्षक विशेष रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news