बेमेतरा

केंद्रीय विद्यालय खोले जाने पर पूर्व विधायक ने दिया धन्यवाद
10-Dec-2024 3:05 PM
केंद्रीय विद्यालय खोले जाने पर पूर्व विधायक ने दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 दिसंबर। केंद्र सरकार ने अब जाकर बेमेतरा जिले को केंद्रीय विद्यालय के सौगात प्रदान की है जिसके लिए विधायक आशीष छाबड़ा ने केंद्र सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है।

ज्ञात हो कि पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही बेमेतरा जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए प्रयास रत रहे जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को न केवल पत्र के माध्यम से निवेदन किया था, बल्कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 5 मार्च 2021 को अशासकीय संकल्प प्रस्तुत कर जिला मुख्यालय बेमेतरा में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग प्रस्तुत की थी, किंतु उसे समय केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय बेमेतरा में नहीं खोला जा सका अब जाकर यह मांग पूरी हुई है।

पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय में खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह राजनीति का विषय नहीं है। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और परिवार की भलाई के लिए जो हो सकता था। मैंने अपने कार्यकाल में प्रयास किया किन्हीं कारणों से अगर प्रयास सफल नहीं हो पाया और आज वह फलीभूत हो रहा है, तो भी मुझे संतोष है कम से कम आने वाली पीढिय़ां को केंद्रीय विद्यालय में पढऩे का और अपना भविष्य गढऩे का मौका मिलेगा। केंद्रीय विद्यालय का खोल जाना पूरे बेमेतरा जिले के लिए हर्ष का विषय है। इससे बेमेतरा में शिक्षक की सुविधा बढ़ेंगी तथा बच्चों को सीबीएसई पाठ्यक्रम में पढऩे का मौका मिलेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news