‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 दिसंबर। पेंड्री पंचायत में 2लाख रुपये के लागत से निर्मित सी सी रोड के भूमिपूजन के लिए पहुँची जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कांग्रेस पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि किनारा करने वालो से किनारा कर लिया मैंने, आप सब ने देखा किस तरह से शुरुवाती चार सालों में कांग्रेस के असुरक्षित नेतृत्व ने जिला पंचायत में एक ढेले का काम भी नही होने दिया। तरह-तरह के अड़ंगे लगाकर पूरे जिले के पंचायतों के विकास को रोककर रखा, मेरे ही जिला पंचायत क्षेत्र के सरपंचों और सचिवों को मुझे आमंत्रित करने से रोका जाता था,बेमेतरा के देव तुल्य जनता ये सब देख रही थी महसूस कर रही थी,और मेरी देव तुल्य जनता ने इसका प्रतिशोध भली भांति ले लिया,और रास्ता रोकने वालो को उनके घर बिठा दिया।
त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय कब होने के प्रश्न पर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने चुटीले अंदाज में कहा कि चुनाव फरवरी में हो की जनवरी में, सोचना कांग्रेस को है कि वह जनवरी में शिकस्त चाहती है या फरवरी में,भाजपा के कार्यकर्ता, विधायक और सांसद पूरे पाँच साल लोगों से जीवंत संपर्क में रहते हैं, उसका लाभ कमल के चुनाव चिन्ह पर लडऩे वाले कार्यकर्ताओ को मिलता है।
उपसरपंच सविता साहू पंच जानकी कोसले,रामचरणसाहू, देवप्रसाद बंजारे, विजय चक्रधारी रामकुमार, शिवकुमार, चमेली ठाकुर साहू, सरिता सारथी, तीरथ बांधे, अनूप साहू, नवागांव सरपंच नीलेश वैष्णव, पेंड्री सरपंच पूर्णिमा बाई ध्रुव ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी, क्रार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ी महासभा के संयोजक डॉ सौरभ निर्वाणी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। डॉ निर्वाणी ने साँसद विजय बघेल से मिलकर ग्रामीणों के मांगपत्र पर कार्य स्वीकृत कराने का भरोसा दिलाया।