‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने शनिवार को घुमंतू पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पशुओं के रखरखाव के लिए पशु आश्रय स्थल निर्माण करने ग्राम मनकी, सोमनी एवं अंजोरा का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने अधिकारियों को पशु आश्रय स्थल का चिन्हांकन करने तथा आवश्यक निर्माण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में बनाए गए अस्थाई पशु आश्रम स्थल का निरीक्षण किया और पशुओं के लिए किए गए व्यवस्था की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम मनकी से कुल 35 घुमंतू पशुओं को बरगाही गौशाला में विस्थापित किया गया है।
पूर्व में भी ग्राम पंचायत पार्रीकला, सुंदरा, सोमनी में सडक़ पर घूमने वाले 70 पशुओं को गौशाला में विस्थापित किया गया है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग, नेशनल हाईवे अथारिटी इंडिया के संयुक्त प्रयासों से लगातार घुमंतू पशुओं के धर-पकड़ अभियान से राष्ट्रीय राजमार्ग में पशुओं की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान ईई आरईस श्री बघेल, एपीओ जिला पंचायत भगवती साहू, सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव मनीष साहू, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।