‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 दिसंबर। निक्षय निरामय छग 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत कलेक्टर सारंगढ़ - बिलाईगढ़ धर्मेश साहू के मार्गदर्शन 07 दिसंबर 24 को कार्यक्रम का शुभारंभ बावाकुटी सारंगढ़ में मुख्य अतिथि सुभाष जालान जिलाध्यक्ष भाजपा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कर कमलों से किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम छग महतारी एवं सरस्वती माता के छायाचित्र पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सीएचएमओ डॉ.एफआर निराला द्वारा निक्षय निरामय छग 100 दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष जालान द्वारा इस अभियान के बारे में बताया गया एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम की सराहना की गई। विशेष अतिथि अजय गोपाल जिला महामंत्री भाजपार्टी के द्वारा बताया कि यह अभियान छग के समस्त जिलों में आज से प्रारंभ हो रही है। आम जनता से अपील किये कि सर्वे टीम घर में जाती है तो उन्हें पूर्ण सहयोग करें एवं किसी भी बीमारियों का लक्षण है तो उन्हें सर्वे टीम को सही जानकारी अवगत करावें ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके।
उपस्थित मितानीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया गया एवं स्वास्थ्य अमला को इस अभियान का सतत निगरानी करने हेतु निर्देश दिया गया। अतिथियो के द्वारा निक्षय वाहन व आईईसी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा शपथ दिलाया गया।
एसडीएम प्रखर चंद्राकर(आईएएस) ने बताया कि टीम सर्वे के दौरान आयुष्मान कार्ड 70 + वाले बुजुर्ग छूटे लोगो को बनाया जाना है व अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कॉल करने की बात कही गई।
उक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद लक्ष्मण मालाकार, बीएमओ डॉ.आरएल सिदार, ङीपीएम एनएल इजारदार, कार्यक्रम नोडल डॉ.ममता पटेल, डॉ.आरबी तिवारी, डीपीसी रोशन सचदेव, हेमंत तिवारी, जगमोहन केरकेट्टा, बरेठ जी,गिरजा निराला,जय प्रकाश सोनी ,जितेन्द यादव, मैत्री सिस्टर,यादव,सोनिया बर्मन व स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ मितानिन आदि उपस्थित थे।