राजनांदगांव

महापरिनिर्वाण दिवस पर 58 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
08-Dec-2024 3:21 PM
महापरिनिर्वाण दिवस पर 58 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

भीम के नाम एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर।
बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव द्वारा इस वर्ष भी 6 दिसंबर को डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सुबह 9 बजे कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग एवं महापौर हेमा देशमुख के हाथों से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गई। 

साथ ही बौद्ध कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय भीम के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। भीम के नाम रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी संदीप कोल्हाटकर के नेतृत्व में 88 रक्तवीर भीम के नाम रक्तदान करने पहुंचे थे। जिसमें 58 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तवीरों को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गौतम की ओर से सम्मान स्वरूप घर-घर बुद्ध और घर-घर आम्बेडकर नामक किताब भेंट की गई। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा रक्तवीरों के लिए भोजन, काफी, फल, बिस्किट, पानी एवं अन्य वस्तुओं के साथ सहयोग राशि के माध्यम से सहयोग किया। रक्तदान शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला।

कार्यक्रम में बौद्ध कल्याण समिति के कांति फुले, प्रवीण नोन्हारे, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, धीरज रामटेके, डॉ. पीएल वासनिक, डीपी नोन्हारे, अमर वासनिक, मानिकचंद घोडेसवार, एमआर गोस्वामी, प्रशांत सुखदेवे, संजय हुमने, कुणाल बोरकर, मधुसूदन यादव, धनेश पाटिला, कुलबीर छाबड़ा, विनोद श्रीरंगे, प्रह्लाद फुले, सुनील सुष्माकर, सिद्धार्थ चौरे, राजकुमार ऊके, समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news