‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर। तीन दिन पहले प्लेटफार्म नंबर पांच पर बैग भूलकर ट्रेन से रवाना हो गए यात्री को आज आरपीएफ ने लौटाया। तीन दिसंबर को अरूण जी. कृष्णा, 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में रायपुर से बिलासपुर तक यात्रा कर रहा था।, इस दौरान रायपुर में चढने के बाद उनको याद आया कि, उनका ब्लेक कलर का लेपटाप बैग प्लेट्फार्म पर ही भूल गये। उसने तत्काल रेल मदद में कॉल किया । इस पर आरपीएफ जवानों की खोजबीन करने पर ब़बैग मिल गया। अरूण ने आज अपना आधार कार्ड दिखाकरवबैग वापस पाया। बैग में कपडे भी सही सलामत मिले।