‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 दिसंबर। गुरुवार की सुबह गांजा रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहे दो आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों को पकडक़र उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से लगभग 25 किलो गांजा जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यूपी के रहने वाले दो लडक़े अपने पास प्लास्टिक की दो बोरी एवं बिट्टू बैग में गांजा रखे हुए हैं और उसको बेचने के लिए जिला अस्पताल के पास में खड़े होकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़े और पूछताछ के लिए थाना लेकर आये है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।