सरगुजा

सडक़ निर्माण के नाम पर हो रही परेशानियों पर पूर्व मंत्री अमरजीत का कड़ा रुख
05-Dec-2024 10:45 PM
सडक़ निर्माण के नाम पर हो रही परेशानियों पर पूर्व मंत्री अमरजीत का कड़ा रुख

कहा -सडक़ निर्माण में देरी पर कार्रवाई नहीं, एफआईआर रद्द हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 दिसंंबर। सरगुजा जिले में एनएच-43 पर सडक़ निर्माण कार्य में हो रही देरी और उससे जनता को हो रही परेशानियों के मद्देनजर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर चक्काजाम के खिलाफ दर्ज एफआईआर को समाप्त करने की मांग की है।

पत्र में उन्होंने बताया कि गांधी चौक से मनेंद्रगढ़ रोड (अम्बेडकर चौक, रेलवे स्टेशन रोड, बिश्रामपुर रोड तक) के अधूरे सडक़ निर्माण के कारण स्थानीय नागरिकों को असुविधा हो रही है। उड़ती धूल, गड्ढों में फंसते वाहन और लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। सडक़ किनारे दुकानदारों एवं नागरिकों ने विभाग और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन किया, लेकिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई।

श्री भगत ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल एफआईआर समाप्त की जाए और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनता के अधिकारों और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

  श्री भगत ने कहा कि सडक़ निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं में देरी से जनता को परेशान करना और उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। मैं सरकार और संबंधित विभाग से अपील करता हूं कि इस समस्या का त्वरित समाधान निकाला जाए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news