आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने मंगलवार को अपने कक्ष में तकनीकी अधिकारियों की बैठक लेकर पूर्व बैठक की समीक्षा करते कहा कि डामरीकरण के लिए निविदा उपरांत शेष प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराएं। पेंचवर्क चालू करें तथा आगामी निकाय चुनाव को देखते अप्रारंभ कार्य जल्द चालू करने कहा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने उप अभियंताओं से उनके प्रभारित वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्य तत्काल प्रारंभ कराने तथा कार्य नहीं करने वाले व अधूरे कार्य करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे कार्य संतोषप्रद नहीं है। आगामी निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर सभी कार्य जल्द पूर्ण कराएं। अप्रारंभ कार्य इसी सप्ताह प्रारंभ कराएं। उन्होंने कार्यों में आने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली। तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि कुछ ठेकेदार भुगतान नहीं होने के कारण कार्य नहीं कर रहे हैं। इस संबंध मेें आयुक्त ने जानकारी लेकर योजना के कार्य जिसमें राशि है तथा जो कार्य आधा पूर्ण हो चुका है, उनका फाईल तैयार कर भुगतान की कार्रवाई करने सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे को निर्देशित किया।
आयुक्त विश्वकर्मा ने पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। इसके अलावा नाली-नाला के कार्य तथा डामरीकरण कार्य को प्राथमिकता देते जल्द प्रारंभ करने निर्देशित किया। उन्होंने मोहारा मेला स्थल, प्रेस क्लब के अलावा अन्य योजना के कार्य में तेजी लाने निर्देश देते उप अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से कहा कि अपने-अपने प्रभारित वार्ड के उद्यान में आवश्यक मरम्मत कराएं। इसके अलावा अपने क्षेत्र में अतिक्रमण की जानकारी होने पर उन्हें नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। इसी प्रकार विद्युत, पेयजल व साफ -सफाई संबंधी भी मानिटरिंग कर संबंधित को अवगत कराएं।