राजनांदगांव

दिवंगत गिरीश शुक्ला को लॉ-कॉलेज में दी पुष्पांजलि
05-Dec-2024 2:33 PM
दिवंगत गिरीश शुक्ला को  लॉ-कॉलेज में दी पुष्पांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
नांदगांव शिक्षा मंडल सहित विभिन्न सामाजिक पदों एवं अन्य महत्वपूर्ण जवाबदारियों पर अपनी अमिट छाप छोडऩे वाले नांदगांव शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गिरीश शुक्ला को बुधवार को पं.किशोरीलाल शुक्ला विधि महाविद्यालय एवं दिग्विजय क्लब में पुष्पांजलि अर्पित की गई।

दिवंगत श्री शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित करने बुधवार को नांदगांव शिक्षा मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक शोकसभा का आयोजन शाम 4 बजे विधि महाविद्यालय जीई रोड़ में विशेष रूप से नांदगांव शिक्षा मंडल के सचिव सुरेश एच. लाल, उपाध्यक्ष नंदकुमार अग्रवाल, अशोक चौधरी, किशोर बेलावाला, शैलेन्द्र कोठारी, पुरूषोत्तम अग्रवाल, हरीश टांक, विक्की शुक्ला, रईस अहमद शकील एवं विधि महाविद्यालय की प्राचार्य अलका चौहान उपस्थित थी। शोकसभा में सर्वप्रथम सचिव श्री लाल ने कहा कि दिवंगत श्री शुक्ला के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वे लगातार 11 वर्षों तक अध्यक्ष पद पर रहते हुए हर बेहतरी के लिए समर्पित रहे। शैलेन्द्र कोठारी ने अपनी शोकांजलि में कहा कि श्री शुक्ला ने आजीवन समाज सेवा को अपना कर्तव्य समझा। उन्होंने नांदगांव शिक्षा मंडल में जिस अध्यक्षीय  कार्यकाल को संपन्न किया, वह वास्तव में उनकी प्रबंध क्षमता को दर्शाता है।

शोकसभा में अशोक चौधरी, शैलेन्द्र कोठारी, किशोर बेलावाला, हरीश खंडेलवाल, रईस अहमद शकील एवं प्राचार्य श्रीमती चौहान ने श्री शुक्ला के नि:स्वार्थ भाव से की गई समाजसेवा की सराहना करते  हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news