बलरामपुर

कलेक्टर-एसपी ने तातापानी पहुंचकर मेला स्थल का लिया जायजा
04-Dec-2024 10:29 PM
कलेक्टर-एसपी ने तातापानी पहुंचकर मेला स्थल का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 4 दिसम्बर। कलेक्टर राजेंद्र कटारा व पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील ने जिले के प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव के तैयारी हेतु कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर ने सर्वप्रथम अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का भ्रमण किया और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, पार्किंग, उचित सुरक्षा व्यवस्था, मूर्ति का रंग-रोगन, गर्म पानी के कुंडों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने तातापानी में समस्त परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण, मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

कलेक्टर ने तातापानी में स्थित तपेश्वर महादेव मंदिर परिसर का निरीक्षण कर परिसर में साफ-सफाई एवं रंग-रोगन के कार्य को प्रारंभ करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मेला स्थल निर्मित मुख्य स्टेज का निरीक्षण कर समुचित बैठक व्यवस्था, मैदान के समतलीकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य क्षेत्रों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया।

ज्ञात है कि प्रत्येक वर्ष जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। मकर संक्रांति के विशेष पर्व को तातापानी में बड़े उल्लास के साथ के मनाया जाता है। क्षेत्रवासियों के लिए तातापानी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है एवं वर्षों से यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने इसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए तातापानी महोत्सव के आयोजन की कार्ययोजना अधिकारियों के साथ साझा की और कहा कि तातापानी महोत्सव में परिसर संपूर्ण सुव्यवस्थित हो। इस दौरान कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा आईटीआई कॉलेज बलरामपुर का निरीक्षण किया उन्होंने कॉलेज में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं से अध्ययन के संबंध में चर्चा की। साथ ही कोसा केन्द्र तातापानी का भी अवलोकन किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news