सरगुजा
धूमधाम से मना साँई मंदिर का स्थापना दिवस
04-Dec-2024 10:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विश्रामपुर,4 दिसंंबर। सत्यसाँई सेवा समिति ने साँई मंदिर का स्थापना दिवस विभिन्न अनुष्ठानों द्वारा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रात:पांच बजे से साढ़े सात बजे तक अभिषेक,वस्र-श्रृंगार,आरती एवं साढ़े सात बजे से ग्यारह बजे तक साईंधाम में स्थापना दिवस निमित्त कलश पूजन, नवग्रह पूजन, देवताओं का आह्वान हवन इत्यादि कार्यक्रम संपन्न हुए।
संध्या पांच बजे से समिती की मातृत्व शक्तियों द्वारा सुंदरकांड, संध्या भजन पश्चात महामंगल आरती, भोग-भंडारा,प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। समस्त अनुष्ठान पुजारी सूर्यभान तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया।
स्थापना दिवस पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे