सरगुजा

जनपद उपाध्यक्ष ने अमेरा समिति का किया निरीक्षण
04-Dec-2024 10:25 PM
जनपद उपाध्यक्ष ने अमेरा समिति का किया निरीक्षण

 व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर समिति प्रबंधक को लगाई फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 4 दिसंंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत बुधवार को अमेरा आदिम जाति सहकारी समिति के निरीक्षण प्रभारी बनने पर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव औचक निरीक्षण करने अमेरा समिति पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां आए हुए किसानों से उनका हाल-चाल पूछा।

निरीक्षण के दौरान किसानों से पूछा गया कि समिति के द्वारा लेबर उपलब्ध कराया गया है कि नहीं किसानों ने बताया कि हम लोग स्वयं लेबर लगाए हैं,किसान कांटा तौलाई,बोरा सिलाई,फड में छली लगाने की कार्य किसान ही कर रहे है, किसानों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं होने पर जप उपाध्यक्ष सिंह देव  ने समिति प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई ,साथ ही कहा कि  लेबर चार्ज किसानों को ही चेक माध्यम पेमेंट करें।

किसानों द्वारा बताया गया कि धान की खरीदी 2300/- में किया जा रहा है, जिसमें किसान खुश नहीं हैं। इस दौरान  जनपद उपाध्यक्ष के साथ सत्येंद्र राय, अजर राम चौधरी सहित दूर दराज से आये हुए किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news