‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 दिसंबर। प्रदेश भाजपा के निर्देश पर गांव-गांव में बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन करा जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत भाजपा नेता मालक राम साहू ने ग्राम बगौद के बूथ में अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न कराया।
इस बारे में साहू ने बताया कि ग्राम बगौद के बुथ क्रमांक 115 का बूथ अध्यक्ष का निर्वाचन में हुकुमचंद पटेल ने ईश्वर साहू के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसमें निर्वाचन अघिकारी टेमन बंजारे ने115 का ईश्वर साहू को बूथ अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। पारसमनी साहू ने भारतेन्द्र साहू का नाम प्रस्ताव किया, जिसे कि निर्वाचन अधिकारी घनश्याम चन्द्राकर ने बूथ क्रभांक 116 का अध्यक्ष भारतेन्द्र साहू को निर्वाचित घोषित किया।बुथ क्रमांक 117 का बूथ अध्यक्ष निर्वाचन में कमलेश साहू विष्णु यादव का नाम प्रस्ताव किया गया, जिसे निर्वाचन अधिकारी मालक राम साहू ने बुथ क्रमांक 117 का बुथ अध्यक्ष विष्णु यादव को निर्वाचित घोषित किया। सभी बूथों के निर्वाचन में ग्राम के सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हीराराम साहू, कुलेश्वर चन्द्राकर मंडल अध्यक्ष कुरूद, सुरेश नेताम , खेमराज बंजारे , सुनिता साहू, भोजराज, घनश्याम चन्द्राकर,गीताजली पाठक, रूपा साहू, भंवरलाल कुर्रे, गीतेश चन्द्राकर, टेकराम धुर्वंशी, देवानंद पाठक, हुकुमचंद पटेल , हीरामनी साहू, भीमति, सरिता सारिता साहू ,दीपक पटेल ,अमिरा साहू, आदि मौजूद थे।