‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 दिसंबर। सर्व अनुसूचित जाति समाज ने कल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पालिका की घटना को लेकर पारदर्शिता से जांच करने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस हेतु एसपी ने 3 दिनों का समय मांगा है। यदि 3 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो 6 दिसंबर को सर्व अनु.जाति वर्ग एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष कर सत्यानंद जेण्ड्रे, छग सतनामी मुक्ति केन्द्र झलप के महेन्द्र कुमार, नूप नरेंद्र सिंह बाघमारे, सर्व रविदास समाज के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र रौतिया, जिलाध्यक्ष उत्कल समाज के किनारी नायक, घासी घसिया समाज के जिलाध्यक्ष गणेशु शेन्द्रे, पूर्व जनपद सदस्य गिरधर आवड़े, गाड़ा समाज ब्लॉक अध्यक्ष टोमन सिंह कागजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि शहर में महिला नगर पालिका अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं तो आम जन कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।
अत: घटना के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने प्रार्थिया रातभर थाने में बैठी रहीं। जबकि रिपोर्ट घटना की रात 10.30 बजे हो चुकी थी फिर पुलिस ने कापी दूसरे दिन सुबह 4 बजे दी जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि श्रीमती महिलांग के पुत्र विक्की महिलांग जो लकवाग्रस्त है और का बिस्तर पर है। उनके खिलाफ घर में घुसकर तोडफ़ोड़ और मारपीट करने की झूठी शिकायत पुलिस में की गयी है। उसे निरस्त माना जाए।
इसी प्रकार राशि महिलांग, त्रिभुवन महिलांग उनके पुत्र अंकित महिलांग सहित उनके दो समर्थकों के खिलाफ दर्ज झूठी शिकायत भी निरस्त की जाए। बताया कि एसपी ने तीन दिनों के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि समयावधि में कार्रवाई नहीं होती, तो जिला सर्व अनुसूचित जाति समाज द्वारा एस पी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।