‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 दिसंबर। महासमुंद बावनकेरा के पास कल रात्रि लकड़ी से भरा एक ट्रक खराब होकर सडक़ पर खड़ा था। रात में ही पीछे से आईसर ट्रक संतरे से लदा हुआ आया और सीधे ट्रक के पीछे जा घुसा। इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है लेकिन आयसर ट्रक के परखच्चे उडऩे की खबर है।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले सुबह इसी स्थान पर खड़े एक खराब हाइवे में बैगन से भरा आईसर ट्रक खड़े वाहन के पीछे जा घुसा था। जिससे परिचालक की घटना स्थल पर ही मौत हुई थी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
कुछ दिन पहले भी चिरको पड़ाव पटेवा के पास सरिया से भरा वाहन शाम को सडक़ पर खराब होकर खड़ा था कि इसी रात एक टैंकर ब्रेक मारते बमुश्किल बचा, लेकिन उसके पीछे से आ रहा सोल्ड पिकअप वाहन पीछे जा टकराया। इस घटना में पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हुई थी।