रायपुर

मौदहा यूपी का मोबाइल चोर भिंडी गिरफ्तार ,एक दर्जन बरामद
03-Dec-2024 2:28 PM
मौदहा यूपी का मोबाइल चोर भिंडी  गिरफ्तार ,एक दर्जन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 दिसंबर
। बाइक  में घूम-घूम कर दर्जन भर  मोबाईल फोन स्नेचिंग करने वाले शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी को गिरफ्तार किया गया है। वह  मूलत: मौदहा यूपी निवासी है ।पूर्व में भी रायपुर के अलग - अलग थानों से चोरी के कई प्रकरणों में  जेल जा चुका था। उससे  11  मोबाईल फोन और एक बाइक जब्त की गई है। इनकी कुल कीमत 
 3,50,000/- रूपये है। आरचा प्रवीण ने  कल शाम थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शंकर नगर स्थित क्रिस्टल आर्केट पास मोटर सायकल सवार एक अज्ञात युवक आकर  के हाथ से उसके आई फोन मोबाईल को झपट्टा मारकर छीनकर ले गया। उसकी कीमत 65हजार से अधिक है।

इस रिपोर्ट पर पुलिस मे  धारा 304(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने पर  टीम  को  शातिर चोर शहजादा अली उर्फ भिण्डी के संबंध में जानकारी मिली। उसे पक?कर  क?ाई से पूछताछ में उसने  कल की घटना स्वीकार करते हुए बाइक? में घूम-घूम कर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से राहगीरों के हाथों से अन्य 10 मोबाईल फोन झपट्टा मार छीनना बताया गया।  और  उससे  11  फोन मोटर सायकल बरामद किया गया । गिरफ्तार आरोपी - शहजादा अली उर्फ भिण्डी  30 निवासी ग्राम कमरिया थाना मौदहा जिला हमीरपुर (उ.प्र.)। हाल पता- रावाभांठा खेल मैदान पास थाना खमतराई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news