गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष को लेकर भूपेश का हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 दिसंबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गौसेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा जिसे रमन सरकार में हटाया गया था उसे दोबारा अध्यक्ष बनाया गया।
पूर्व सीएम श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा में गौसेवा आयोग विशेषर पटेल की नियुक्ति पर कहा कि उनके कार्यकाल में बेमेतरा इलाके में सैकड़ों गायों की मौत हुई थी। गौशालाओं में अनुदान घोटाले का आरोप लगा था। रमन सरकार ने उन्हें हटाया भी था लेकिन साय सरकार ने फिर से उनकी नियुक्ति कर दी। पटेल ने आज ही अपना पद संभाला है।
श्री बघेल ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के साथ चुनाव कराने के मामले पर कहा कि संविधान को भाजपा मानती नहीं है। संविधान में है कि 6 माह पहले चुनाव करा सकते है। भाजपा में असंवैधानिक अध्यादेश जारी किया है। अब तक मतदाता सूची प्रकाशित नहीं कर पाए। अब तक आरक्षण तय नहीं कर पाए हैं। अब तक महापौर डायरेक्ट होगा या इनडायरेक्ट इसको तय नहीं कर पाए हैं।