दुर्ग

भारती विवि का पीसेगांव में मेरा भारत अभिमुखीकरण कार्यक्रम
02-Dec-2024 3:09 PM
भारती विवि का पीसेगांव में मेरा भारत अभिमुखीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 दिसंबर। भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में पंचायत कर्मचारियों तथा ग्रामीणों को माई भारत पोर्टल से जुडऩे अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को माई भारत पोर्टल के उद्देश्यों को स्पष्ट किया कि माई भारत पोर्टल पर देश के युवाओं को करियर काउसिंलिंग, स्किल ट्रेनिंग और रोजगार (वैकेंसी) के अवसरों की हर एक जानकारी मिल सकेगी। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अनुसार माई भारत प्लेटफॉर्म को युवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाएगा और आने वाले समय में इस पोर्टल को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के साथ जोड़ दिया जाएगा। इस अभिनव पहल का लाभ ग्रामीण युवाओं को भी मिल पाएगा। जिससे वे कौशल प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर, राष्ट्रीय स्तर की मेधावी युवा चेतना से जुडऩा, सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास में सक्रिय भागीदारी, विभिन्न योजनाओं के निर्माण में सहभागिता आदि अनेक सुअवसर एवं लाभ अर्जित कर सकते हैं।

वक्ता ने बताया कि माई भारत पोर्टल से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि युवाओं को करियर विकास और कौशल में बढ़ोतरी के अवसर आसानी से मिलने लगेंगे। यह पोर्टल युवाओं को इंडस्ट्री, सरकार और एनजीओ में सीखने के अवसरों से जोड़ेगा। फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर 1.55 करोड़ युवा जुड़े हुए हैं और ये युवा अब सरकार की नई योजनाओं व अपने अनुभवों को कॉलेज छात्रों के साथ साझा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पीसेगांव ग्राम पंचायत की सरपंच गुलाब बांधे ने अभिमुखीकरण कार्यक्रम को ग्रामीण समाज के विकास एवं युवाओं की प्रगति हेतु उपयोगी एवं सार्थक बताया। विदित हो कि भारती विश्वविद्यालय द्वारा गोदग्रामों में लगातार विभिन्न कार्यक्रम सरपंच एवं पंचायत कार्यालय के संरक्षण में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण समाज के सर्वांगीण विकास में विश्वविद्यालय अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सके। कार्यक्रम से बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. रोहित कुमार वर्मा सहित स्वयंसेवक लोकेंद्र मारकंडे, आदित्य कुमार आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news