टीएस सिंहदेव के समकक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,1 दिसंंबर। प्रतापपुर विधानसभा के भाजपा के तेज तरार दिग्गज युवा नेता जिला सह संयोजक व सोशल मीडिया प्रभारी खडक़ बहादुर सिंह अपने समर्थकों सहित भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
खडक़ बहादुर सिंह ने तपस्या भवन अंबिकापुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव (टीएस बाबा) जी के समकक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की पुर्व उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने उन्हें पार्टी गमछा से सम्मानित करते हुए माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया।
राजकुमारी शिवभजन मराबी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों से उन्होंने कहा कि आपके योगदान से प्रतापपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को और ताकत मिलेगी। बीजेपी छोडक़र कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख नेता खडक़ बहादुर सिंह,दिलीप यादव, अभिमन्यु गुप्ता, तिलक प्रसाद राजवाड़े, देवधन, लोचन गिरी, रामेश्वर राम, कौवलेश यादव,सुखराम,विजय कुशवाहा सुखदेव नेटी, तथा अन्य लोग भी शामिल हुए।
इस दौरान प्रतापपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी शिवभजन मरावी जिला उपाध्यक्ष शिवभजन सिंह मराबी जोन प्रभारी संजय यादव, नंकेश्वर यादव, कामेश्वर गिरी, चिंटू गुप्ता,अनिल गुप्ता , रामसुंदर यादव,सुरेश आयम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।