दुर्ग
दुर्ग, 28 नवंबर। गाड़ी को रोक कर व धारदार चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों के कब्जे से एक धारदार चाकू, लूट का सामान एवं घटना के समय उपयोग की गई वाहन को जब्त किया है। इस मामले में धारा 25-27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गोविंद कुंभकार निवासी वार्ड 1 नया पारा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 23 नवंबर की सुबह 4 बजे आरोपी अमन और विनय ने उसकी गाड़ी को रोक कर प्रार्थी एवं उसके साथ दो साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए चाकू दिखाया और चाकू के दम पर दो मोबाइल, दो चांदी की चेन, नगदी रकम 4300 रुपए की लूट कर लिए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा है 126 (2), 296, 351 (2) 309(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के निर्देश पर थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में टीम आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने अमन देवांगन और विनय साहू को पकडक़र पूछताछ में लिया था। पूछताछ में आरोपी अमन देवांगन उफऱ् धनराज (20) निवासी लाली होटल के पास चंडी चौक कोष्टा पारा तथा विनय साहू (19) निवासी ग्रीन वैली कॉलोनी जुनवानी स्मृति नगर चौकी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।