महासमुन्द

68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का बेहतर खेल कौशल प्रदर्शन, बालक-बालिका दोनों वर्ग जीते
28-Nov-2024 2:25 PM
68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का बेहतर खेल कौशल प्रदर्शन, बालक-बालिका दोनों वर्ग जीते

महासमुंद, 28 नवम्बर। स्थानीय मिनी स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा के तीसरे दिन खिलाडिय़ों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। छत्तीसगढ़ की टीम ने दोनों वर्गों बालक-बालिका वर्ग में बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत कायम किया। 

खिलाडिय़ों ने जीत का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरकर उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया। मिनी स्टेडियम में उपस्थित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने तालियां बजाकर खिलाड़ी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। 

बालिका वर्ग में केरल ने उत्तराखंड को 19.01 से परास्त कर मैच अपने नाम किया। इसी तरह मध्यप्रदेश ने आईबीएसओ को 09.04ए छत्तीसगढ़ ने एनवीएस को 14.04ए विद्या भारती ने सीबीएसई को 07.06, पश्चिम बंगाल ने विद्या भारती को 05.03, केवीएस ने डब्ल्यूएसओ सीबीएसई को 16.07 से परास्त कर बढ़त बनाया। इसी तरह बालक वर्ग में चंडीगढ़ व मध्यप्रदेश के क मुकाबले में मध्यप्रदेश ने चंडीगढ़ को 33.09 से परास्त किया। कल केरल ने डब्ल्यूएसओ सीबीएसई को 32.02, उत्तरप्रदेश सीबीएसई को 20.19, गुजरात ने हिमाचल प्रदेश को 19.0 पंजाब ने कर्नाटक को 22.07, महाराष्ट्र ने ओडिशा को 26.1 छत्तीसगढ़ ने केवीएस को 15.07, मध्यप्रदेश ने एनवीएस को 20 09, हरियाणा ने सीबीएसई को 25.22, मणीपुर ने हिमाचल प्रदेश को 16.08 से परास्त कर आज का मैच अपने नाम किया।
 


अन्य पोस्ट