महासमुन्द

तेंदुए के हमले से 4 चीतलों की मौत
02-Jul-2025 2:13 PM
तेंदुए के हमले से 4 चीतलों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जुलाई।
बार नवापारा अभयारण्य के रामपुर चारागाह में कल तेंदुए के हमले से चार चीतल की मौत हो गई। सूचना पर वन अमला घटना स्थल पहुंचकर मृत चारों चीतल को जंगल में रखवाया, ताकि इन शवों को हिंसक वन्य प्राणी अपना आहार बना सके।
 मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र के रामपुर चारागाह के कक्ष क्रमांक 127 व 112 में तेंदुए के हमले से दो नर व दो मादा चीतल की मौत हो गई। सूचना पर वन अधिकारी सुनील खोपरागड़े, डिप्टी डेंजर गोपाल वर्मा सहित वन अमला घटना स्थल पहुंचे तथा परीक्षण उपरांत मृत चारों चीतल के शवों को घने जंगलों के बीच रखवाया गया। ताकि हिंसक जानवर इनका पुन: भक्षण कर सके।
 मालूम हो कि बार नवापारा अभयारण्य क्षेत्र में वन्य प्राणियों की तादाद पिछले कुछ साल से काफी अधिक बढ़ी है। साथ ही हिंसक वन्य प्राणी तेंदुआ की भी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। रामपुर चारागाह में सैकड़ों की संख्या में काला हिरण सहित अन्य चीतल भी मुख्य मार्ग से ही देखे जा सकते हैं।


अन्य पोस्ट