महासमुन्द

काशीबाहरा नाला के पास हाथी की मौजूदगी, गांवों में अलर्ट
02-Jul-2025 4:20 PM
काशीबाहरा नाला के पास हाथी की मौजूदगी, गांवों में अलर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,2जुलाई। वन मंडल महासमुंद,वन परिक्षेत्र महासमुंद में एक दंतैल हाथी कीआमद की खबर है। आज जारी खबर के अनुसार हाथी ट्रैकिंग के दौरान में पात चला है कि एक दंतैल हाथी वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 125 के काशीबाहरा के नाला के आस पास के जंगल में विचरण कर रहा है। हाथी का वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 125 के आस पास के जंगल में है।  संभावना है कि वह कक्ष क्रमांक 126, 134,136, 132,131,133,176,135 की ओर जा सकता है। लिहाजा हाई अलर्ट जारी कर ग्राम छताल, तालझर, मुरुमडीह, दलदली, केशलडीह, सुकुलबाय, नांदबारूद, खिरशाली, बंदोरा के आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

 

 ग्रामीणों से कहा गया है कि सतर्क रहें, कोई भी जंगल न जावें, हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें। उक्त सूचना देने वालों में कर्मचारी का नाम डेहराराम यादव तथा वन विकास निगम के चौकीदार अनुज कुमार हाथी मित्र दल महासमुंद शामिल हैं। 


अन्य पोस्ट